पीएम मोदी के हाथों से मिथिला को मिली ऐतिहासिक सौगात: डॉ गोपालजी ठाकुर।
दरभंगा: रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से दरभंगा एयरपोर्ट के 912 करोड़ की लागत से बनने वाले सिविल एन्क्लेव के निर्माण कार्य का की आधारशिला रखी गईं तथा देश के अन्य हवाई अड्डों के साथ यहां के सिविल इंक्लेव का शिलान्यास किए गया। वर्चुअल रूप में आयोजिक इस शिलान्यास कार्यक्रम में विशाल भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव के बन जाने के साथ ही यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी एवं विस्तारित एप्रन में एक साथ 14 यात्री विमान की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी और 78 एकड़ भूमि पर विश्वस्तरीय नए टर्मिनल भवन सहित अन्य अवसंरचना का निर्माण होगा।
सांसद डॉ ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट को मिथिला क्षेत्र के लिए वरदान बताते हुए कहा कि मिथिला के साथ साथ नेपाल की तराई क्षेत्रों के साथ कई जगहों से लोगों का हवाई सफर पूरा होगा। उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट को विकास के मापदंड पर मील का पत्थर बताते हुए कहा आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी की देन का ही परिणाम है कि हवाई चप्पल पहनने वालों का हवाई जहाज पर सफर करने का सपना साकार होगा।
सांसद डॉ ठाकुर ने विस्तार से इस हवाई में अपने संघर्षों तथा योगदानों की चर्चा करते हुए कहा कि लंबे समय तक उन्होनें इसके लिए दरभंगा से दिल्ली तक सड़क से सदन तक आवाज उठाया।
इस शिलान्यास के लिए सांसद डा ठाकुर ने पीएम मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज के इस कार्यक्रम से यह स्पष्ट हो गया कि मिथिला के विकास के लिए वे संकल्पित है।
सांसद डा ठाकुर ने इस कार्यक्रम में भागीदारी के लिए बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेनकर के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही कार्यक्रम में आनेवाले जिला के मंत्री एनडीए के जनप्रतिनिधि तथा जिलावासियों को साधुवाद दिया।
जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।
दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…