यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में दरभंगा के छात्र की मौत, गांव में छाया मातम।
दरभंगा: बनारस दिल्ली यमुना एक्सप्रेस वे पर कार हादसे में दरभंगा के छात्र की मौत हो गई है। मृतक हनुमाननगर प्रखंड के अरईला गांव के वार्ड दो निवासी बलराम यादव के 22 वर्षीय पुत्र भावेश कुमार था। जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था।
मृतक भावेश अपने दोस्तों के साथ बनारस आया था। दिल्ली लौटने के दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा में ट्रक से कार में टक्कर लगने से यह हादसा हुआ। इस घटना में मृतक समेत 4 युवक की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है।
घटना की पूरी जानकारी देते हुए मृतक के पिता बलराम यादव ने बताया कि वो घर पर रहकर अपना ट्रक चलाते हैं। मंगलवार की सुबह 7 बजे थुरा के न्यरा थाना से सूचना मिली कि उनके बेटे की कार हादसे में यमुना एक्सप्रेस वे पर मौत हो गई है। बताया कि उनका बेटा अपने पांच दोस्तों के साथ बनारस में पीएचडी का एडमिशन लेने गया था। सभी एडमिशन लेकर वापस दिल्ली लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने कुचल दिया। चार छात्रों की मौत हो गई। जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वहीं, मृतक की मां ने शव को देखते ही चीखने लगी। वो कह रही थी कि मेरा बेटा लौटा दो। 2 महीने पहले ही मेरा बेटा गांव से गया था। कोई तो मेरे बेटे को लौटा दो। उसके बाद वो बेहोश हो गई। माहौल बिगड़ता देख समाज के लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए घर के पुरुषों की मदद से झटपट में ही युवक के शव को उठाकर संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी।
बता दें कि युवक का शव गांव पहुंचते ही सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। शव देखते ही परिजनों और बाकी के लोगों से चीख पुकार की आवाज आने लगी। पूरे गांव में मातम छाया रहा।
खराब मौसम के कारण लगातार दसवें दिन दरभंगा – दिल्ली की विमान रद्द।
दरभंगा: एयरपोर्ट से लगातार 10 वें दिन से दिल्ली जाने वाली तीसरी विमान का परिचालन प्रभावित …