ट्रक ने टेम्पो में मारी टक्कर, एक की मौत।
दरभंगा: जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ-27 पर शोभन के निकट एक टेंपो में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टेंपो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई सवार जख्मी हो गए। मृतक की पहचान भरवाड़ा कागजी मुहल्ला निवासी 75 वर्षीय महमूद आलम के रूप में हुई है।
वहीं टेंपो पर सवार उसी गांव के मो. पप्पू व मो. मोबीन सहित अन्य कई लोगों को डीएमसीएच भेजा गया है। सिमरी पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेंपो को अपने कब्जे में कर लिया है। ठोकर मारने वाला वाहन मौके से भाग निकला।

बताया गया है कि सवारी लदा टेंपो भरवाड़ा से दरभंगा जा रहा था। पीछे से तेज रफ्तार में बेलगाम आ रहे ट्रक ने टेम्पो में जबरदस्त ठोकर मार दी। इससे टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद चीख-पुकार मचते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने घायलों की मदद करनी शुरू की। इस बीच लगभग आधे घंटे तक सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा। मौके पर पहुंची हाईवे एम्बुलेंस ने मृतक सहित सभी घायलों को डीएमसीएच में भर्ती कराया है।
प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…