अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में गायब मिली एएनएम।
दरभंगा: सिंहवाड़ा हरपुर स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारियों ने एएनएम रूबी कुमारी को अनुपस्थित पाया। आशा कार्यकर्ताओं की मीटिंग का दिन होने के बावजूद वहां कोई उपलब्ध नहीं था। जांच में गए चिकित्सा अधिकारी डा सुबोध कुमार, बीसीएम अरुण कुमार ने वहां कार्यरत एएनएम को बुलाया। दोपहर बारह बजे के बाद एएनएम के पहुंचते ही स्वास्थ्य केंद्र खोला गया। उप केंद्र में दबा उपलब्ध था। पर रजिस्टर अद्यतन नहीं पाया गया।
निरीक्षण में पहुंची टीम ने सरैया में स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। वहां एएनएम कामिनी देवी तो मौजूद थी। लेकिन आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर उपस्थित नहीं थी। दूसरी ओर मोहनपुर में निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी डा निसार अहमद के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मोहनपुर स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का जायजा लिया। वहां एएनएम तो मौजूद थी। लेकिन अन्य व्यवस्था समुचित नहीं पाया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा प्रेमचंद ने बताया कि कार्य में लापरवाह एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी के आदेश पर बढ़ाई गई आठवीं तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…