Home Featured डीएम एवं एसएसपी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग।
December 16, 2022

डीएम एवं एसएसपी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग।

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की गयी।

संवाददाता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 18 दिसंबर को पूर्वाह्न 7:00 बजे से  5:00 बजे अपराह्न तक नगरपरिषद बेनीपुर, नगर पंचायत बहेड़ी, नगर पंचायत हायाघाट एवं नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी के कुल 74 वार्ड के 133 मतदान केंद्र पर मतदान कराया जाएगा।  कुल मतदाताओं की संख्या  99 हजार 370 है।

जिनमें पाँच महिला मतदान केंद्र, पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, सात मतदान केंद्रों का सीधे वेबकास्टिंग की जाएगी।

Advertisement

शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने हेतु कुल 52 सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं तथा 20 ईवीएम क्लस्टर बनाए गए हैं, 07 जोनल दंडाधिकारी, चार सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाए गए हैं। पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान के लिए महिला कर्मियों को लगाया गया है।

नगरपरिषद बेनीपुर के निर्वाची पदाधिकारी शंभू नाथ झा अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर है जिनका मोबाइल नंबर- 94731 91320 है। नगर पंचायत बहेड़ी के निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार पवन, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बेनीपुर हैं, जिनका मोबाइल नंबर-9934434878 है। हायाघाट के निर्वाची पदाधिकारी गणेश कुमार, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दरभंगा जिनका मोबाइल नंबर-9431818422 है। नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी के निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार कापर अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल जिनका मोबाइल नंबर-9473191321 है।

जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर-06272-240600, सदर अनुमंडल दरभंगा के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर-06272-245349, बेनीपुर अनुमंडल के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर-06242-222240, बिरौल अनुमंडल के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर-06242-232205 है।

निर्वाची पदाधिकारी नगर पंचायत बहेड़ी का नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर-9431818206, निर्वाची पदाधिकारी हायाघाट के नियंत्रण कक्ष का मोबाईल संख्या-7903036692 एवं निर्वाची पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान पूर्वी के नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर-8757315655 है। मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार सार्वजनिक बैठक, जुलूस, सभा पर प्रतिबंध लग गया है। इसलिए जो कार्यकर्ता उस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है तुरंत उस निर्वाचन क्षेत्र छोड़ देंगे।

इस अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति नहीं होगी, मतदान केंद्र के 100 मीटर की दूरी के अंदर या किसी भी सार्वजनिक या निजी स्थान पर प्रचार नहीं किया जाएगा।

मतदाताओं की पहचान के लिए एफआरएस की व्यवस्था की गई है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्र में फ्लैग मार्च करवाया गया है, कुछ अवैध हथियार और कारतूस जप्त किया गया है, वाहन जांच कराई गई है, ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग किया जा रहा है, तेरह चेक पोस्ट बनाए गए हैं, तेरह एसएसटी कार्यरत हैं, सरकारी संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत दो लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

सेक्टर पदाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। मतदाताओं को धर्म,जाति व प्रलोभन देकर प्रभावित करने वालों पर नजर रखने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा-107 के तहत 313 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार उपस्थित थे।

Share

Check Also

यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में दरभंगा के छात्र की मौत, गांव में छाया मातम।

दरभंगा: बनारस दिल्ली यमुना एक्सप्रेस वे पर कार हादसे में दरभंगा के छात्र की मौत हो गई है। …