Home Featured अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन तथा सीएनजी को लेकर पेट्रोलियम मंत्रालय के उप सचिव से मिले सांसद।
December 26, 2022

अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन तथा सीएनजी को लेकर पेट्रोलियम मंत्रालय के उप सचिव से मिले सांसद।

दरभंगा: सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सोमवार को नई दिल्ली में पेट्रोलियम मंत्रालय के उप सचिव आनंद कुमार झा से मुलाकात कर दरभंगा में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन तथा सीएनजी सहित अन्य कई विषयों की समीक्षा की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पीएनजी के सर्वे कार्य को पूर्ण कर भेजी गयी डिटेल्स फीजिबिलिटी रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। वहीं सीएनजी पंप स्थापना का कार्य तीव्र गति से जारी है। कई पंप का कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस आपूर्ति (पीएनजी) का कार्य भी प्रक्रियाधीन है। उन्होंने दरभंगा शहर में पीएनजी का कार्य जल्द पूर्ण हो इसको लेकर सभी कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मिथिला के समुचित विकास को कृतसंकल्पित हैं।

Share

Check Also

स्थानांतरण पर एडीजे प्रथम अविनाश कुमार को दी गई विदाई।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय बेनीपुर परिसर में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार …