Home Featured दरभंगा शहर के 266, नगर पंचायत सिहवाड़ा के 17 एवं नगर पंचायत भरवाड़ा के 15 मतददान केन्द्रों पर 28 दिसंबर को होगा मतदान।
December 26, 2022

दरभंगा शहर के 266, नगर पंचायत सिहवाड़ा के 17 एवं नगर पंचायत भरवाड़ा के 15 मतददान केन्द्रों पर 28 दिसंबर को होगा मतदान।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण के मतदान एवं मतगणना की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित अम्बेदकर सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें बताया गया कि 28 दिसम्बर को नगर निगम दरभंगा के 266 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत, सिहवाड़ा के 17 मतदान केन्द्र एवं नगर पंचायत, भरवाड़ा के 15 मतददान केन्द्रों पर कुल 298 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। नगर निगम, दरभंगा एवं नगर पंचायत भरवाड़ा तथा नगर पंचायत, सिंहवाड़ा के लिए 109 पीसीसीपी बनाया गया है। जिनमें नगर निगम दरभंगा के लिए 89, नगर पंचायत सिंहवाड़ा के लिए 10 एवं नगर पंचायत भरवाड़ा के लिए 10 पीसीसीपी शामिल हैं।

Advertisement

साथ ही नगर निगम दरभंगा, नगर पंचायत भरवाड़ा तथा नगर पंचायत, सिंहवाड़ा को 106 सेक्टर में बांटा गया है। जिनमें नगर निगम दरभंगा के लिए 96 सेक्टर, नगर पंचायत सिंहवाड़ा के लिए 5 सेक्टर एवं नगर पंचायत भरवाड़ा के लिए 10 सेक्टर शामिल हैं। नगर निगम दरभंगा को 4 जोन में विभक्त किया गया है। वहीं नगर पंचायत सिंहवाड़ा को 1 एवं नगर पंचायत भरवाड़ा को 1 जोन में विभक्त किया गया है। मतदान सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक कराया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान कर्मियों के मानदेय भुगतान, मतदान दलों का डिस्पैच, मतदाता सूची का विखण्डीकरण करने वाले मतदान कर्मियों के खाते में मानदेय की राशि भेज दी गयी है।मतदान दलों का डिस्पैच किया जा चुका है। 27 दिसम्बर को प्लस 2 शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय से ईभीएम डिस्पैच किया जाएगा। पीसीसीपी को सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है। सभी कलस्टर पर बुनियादी सुविधा की व्यवस्था संबंधित प्राधानाध्यापक द्वारा की जाएगी। चुनाव के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में निवार्ध रूप से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था विद्युत विभाग को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सुरक्षित एवं अनपोल्ड ईभीएम कमला नेहरू पुस्तकालय में जमा कराया जाएगा। वहीं पोल्ड ईभीएम बाजार समिति शिवधारा स्थित बज्रगृह में जमा होगा।

Advertisement

जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या 06272 – 240600 है। तीनों नगर निकाय के आम निर्वाचन के लिए अपर समाहर्त्ता सह अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ को विधि-व्यवस्था का सम्पूर्ण प्रभारी बनाया गया है। जिनका मोबाईल नम्बर 9473191318 है। बैठक में नगर निगम दरभंगा के निर्वाची पदाधिकरी सह डीडीसी अमृषा बैंस द्वारा मतदान केन्द्रों की स्थिति एवं वहां उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की गयी। जिसमें कुछ मतदान केन्द्रों पर बिजली एवं शौचालय की व्यवस्था किये जाने की आवश्यकता बतायी गयी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को उनकी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। सेक्टर पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी एवं पीसीसीपी के लिए बनाये गये एप्प के संबंध में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा ने बताया कि एप्प डाउनलाउड किया जा रहा है। कल से एप्प उपलब्ध रहेगा तथा एफआरएस सिस्टम को भी सक्रिया किया जा रहा है जो गलत मतदाता का पहचान कर लेगा। बैठक में निर्वाची पदाधिकारी नगर निगम सह डीडीसी अमृषा बैंस, एडीएम (राजस्व) राजेश झा ‘‘राजा’’, सिविल सर्जन डॉ.अनिल कुमार, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, उप निदेशक जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश, वरीय उप समाहर्त्ता राहुल कुमार, संस्कार रंजन, गौरव शंकर, परियोजना निदेशक (आत्मा) पूर्णेन्दु नाथ झा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…