Home Featured अपर मुख्य सचिव ने किया पंचायत के विकास कार्यों का निरीक्षण।
June 20, 2024

अपर मुख्य सचिव ने किया पंचायत के विकास कार्यों का निरीक्षण।

दरभंगा: सरकार के पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने गुरुवार को जाले स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन के सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी राजीव रौशन, डीडीसी चित्रगुप्त, बीडीओ दीनबंधु दिवाकर सहित चिन्हित पंचायत के पंचायत सचिव, जेई, एकाउंटेंट एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चलने वाली विकास योजनाओं की संचिकाओ का अवलोकन किया। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार ने पदाधिकारियों के साथ प्रखंड के दो पंचायतों के विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें जोगियारा पंचायत के डब्ल्यूपीओ, नाला एवं सड़क का निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान एक योजना का योजना संबंधी विवरणी का बोर्ड न देख यथाशीघ्र बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। निरक्षण के उपरांत पंचायत के मुखिया उमाशंकर सिंह के कार्यों की प्रशंसा की। इसके पश्चात उनका काफिला सहसपुर पंचायत पहुंचा। घोघराहा चौक से सटे नवनिर्मित सड़क, नाला को देखा, यहां के विकास कार्य देख संतुष्ट दिखे। इस निरक्षण के दौरान घोधराहा चौक के पश्चिम रामजनकी मंदिर के तालाब में नवनिर्मित पोखर घाट का निरक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि सब ठीक-ठाक है। वहीं उन्होंने डीडीसी चित्रगुप्त से मस्सा एवं करवा तरियानी पंचायतों के विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरक्षण करने का निर्देश देते हुए डीएम आदि अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय रवाना हो गए।

Advertisement

Share

Check Also

कोसी बैराज से छोड़ा गया रिकॉर्ड क्यूसेक पानी, दरभंगा सहित कई जिले में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी।

दरभंगा: नेपाल के तराई और उत्तर बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से राज्य के 13 जिलों म…