भारी मात्रा में देशी शराब के साथ लोडेड पिस्टल बरामद।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाजितपुर वार्ड चार के चौर में 495 लीटर नेपाली सोफिया देसी शराब के साथ एक देसी लोडेड पिस्टल बरामद किया है। हालांकि बदमाश फ़रार बताया जाता है। मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे थानाध्यक्ष सुनील कुमार को गुप्त सूचना मिली कि वाजितपुर के वार्ड 4 के चौर में तीन से चार बदमाश हथियार के साथ उपस्थित है और नेपाली देसी शराब की बड़ी खेप की तस्करी कर रहें है।
थानाध्यक्ष ने तुरन्त अपर थानाध्यक्ष नीतू कुमार को वाजितपुर वार्ड के 4 में दलबल के साथ भेजे। जहां पर पुलिस की गाड़ी देख वहां पहले से उपस्थित तीन से चार बदमाश फरार होने लगा। जिसे कुछ दूर पक पीछा भी किया गया। परंतु सभी बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। वहां पर 55 कार्टन नेपाली सोफिया देसी शराब बरामद हुई। वहीं पर एक उजले रंग के शर्ट में लपेटे हुए एक देसी पिस्टल भी मिली।
ई रिक्शा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिवार में छाया मातम।
दरभंगा : ई रिक्शा की चपेट में आकर जान गंवाने वाले जाले थाना क्षेत्र के जाले गांव निवासी रा…