Home Featured दरभंगा एयरपोर्ट पर शराब के साथ यात्री गिरफ्तार।
July 6, 2024

दरभंगा एयरपोर्ट पर शराब के साथ यात्री गिरफ्तार।

दरभंगा: दरभंगा एयरपोर्ट पर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल यूपी का एक यात्री दिल्ली जाने के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचा था इसी दौरान चेकिंग में उसके पास से शराब की बोतल बरामद की गई जिसके बाद तुरंत इस बात की सूचना स्थानीय थाना सदर को दी गई इसके बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर यात्री को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में ले लिया।

Advertisement

दराअसल दरभंगा से दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट कि फ्लाइट संख्या एसजी 8496 से दिल्ली जाने वाला यात्री चेकिंग के दैराण एक बोतल विदेशी शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एयरपोर्ट के सुरक्षा में लगे जवान आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर सदर थाना के हवाले कर दिया इस संबंध में सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पंचम कुमार ने बताया की गिरफ्तार यात्री का पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला अन्तर्गत गोविंद नगर थाना क्षेत्र के कानून गोयन मुहल्ला निवासी राहुल कुमार के रुप किया गया है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

 

Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…