नगर निगम और यातायात थाना की संयुक्त पहल से हटाया गया अतिक्रमण।
दरभंगा: नगर निगम और यातायात थाना की संयुक्त पहल से सोमवार को लहेरियासराय थाना वायरलेस ऑफिस के निकट से लहेरियासराय टावर चौक होते हुए बेंता चौक तक सड़क किनारे से अतिक्रमण खाली करवाया गया। नगर निगम के धावादल व यातायात थाना पुलिस के दर्जनों जवान सक्रिय थे।

वीआईपी सड़क के एमएल एकेडमी स्कूल के समीप एक ट्रैक्टर एजेंसी से नो पार्किंग जोन में वाहन रखने को लेकर पांच हजार रुपए, एक निजी क्लीनिक की गाड़ी सड़क पर पार्क करने को लेकर पांच हजार और बेंता स्थित पेट्रोल पम्प के बाहर सड़क पर ईट का टुकड़ा जमा रखने को लेकर 11 सौ रुपए का जुर्माना वसूला गया। मंगलवार को बेंता चौक से कर्पूरी चौक, अल्लपट्टी चौक से दोनार चौक तक अतिक्रमण खाली करवाया जायेगा।

बाजार प्रभारी राजा राम ने बताया की अतिक्रमण खाली करवा कर शहर को अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर नगर निगम और यातायात थाना की संयुक्त पहल से सोमवार को लहेरियासराय थाना के समीप वायर लेस ऑफिस के समीप से लहेरियासराय टावर चौक होते हुए वीआईपी रोड बेंता चौक तक अतिक्रमण खाली करवाया गया।साथ ही तीन प्रतिष्ठानों से जुर्माना के रूप में 11 हजार पांच सौ रुपया वसूल किया गया है। मंगलवार को बेंता चौक से कर्पूरी चौक, अल्लपट्टी चौक से दोनार चौक तक अतिक्रमण खाली करवाया जायेगा।

दरभंगा में 48 घंटे के अंदर मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का दूसरा मामला आया सामने, आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: इन दिनों दरभंगा को पता नहीं किसकी नजर लग गयी है। जिले में 48 घण्टे के अंदर मासूम ब…