Home Featured जीविका की ओर से आयोजित रोज़गार सह मार्गदर्शन मेला में 567 अभ्यर्थियों का हुआ चयन।
July 9, 2024

जीविका की ओर से आयोजित रोज़गार सह मार्गदर्शन मेला में 567 अभ्यर्थियों का हुआ चयन।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड के उघरा +2 विदेह उच्च विद्यालय में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका की ओर से आयोजित रोज़गार सह मार्गदर्शन मेले में 668 अभ्यर्थियों में से 567 का चयन किया गया। इसका उद्घाटन जीविका जिला परियोजना प्रबंधक डॉ ऋचा गार्गी, रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार बिल्टू व बहादुरपुर प्रखंड के बीपीएम सुकेश मिश्रा, मुखिया नारायणजी व चंद्रशेखर झा आदि ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

Advertisement

मौके पर डा ऋचा गार्गी ने कहा कि जीविका दीदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में अग्रिम भूमिका निभा रही हैं। स्वरोजगार हो या कोई सामाजिक कार्य सभी क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव जीविका दीदियां ला रही हैं। बीपीएम सुकेश मिश्रा ने कहा कि जीविका की वजह से महिलाओं में जागृति आई है। जीविका के संचार प्रबंधक राजा सागर ने कहा कि रोजगार मेला शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया करवाने के साथ साथ इच्छुक उमीदवारों को रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने व स्वरोजगार से जोड़ने का भी सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने जानकारी दी रोजगार मेला में कुल 668 युवाओं ने अपना निबंधन करवाया।

Advertisement

इस मेले में कुल 18 कम्पनियों ने अपना स्टाल लगाया । जिसके अंतर्गत सीधी भर्ती के लिए कुल 346 अभ्यर्थियों व दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना में प्रशिक्षण हेतु कुल 126 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। वहीं स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए 94 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है।

Advertisement

मौके पर जीविका जिला कार्यालय से ब्रजकिशोर गुप्ता, आशीष कुमार, ब्रजेश कुमार, अमर कुमार वहीं जीविका प्रखंड कार्यालय से बीपीएम विजय कुमार राय, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ रविशंकर कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक दिव्या राज, सरोज कुमार सामुदायिक समन्यवयक शिवशंकर राऊत, पल्लवी, पुष्पा, रंजीत, निशांत, चाँदनी लेखपाल दयानंद प्रधान, कार्यालय सहायक राजेश जेआरपी संतोष कुमार, कैडर राधा, धर्मेन्द्र, सोनी और हीरा सहित दर्जनों कैडर मौजूद थे।

Share

Check Also

रिमाइंडर के बाद भी अनुसंधानक को नहीं मिला जख्म प्रतिवेदन तो कोर्ट ने लिया कड़ा एक्शन।

दरभंगा: एक तरफ जहां पुलिस को घटनाओं के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश लगातार एसएसपी जगु…