Home Featured खबर का असर: आंदोलन की हुई जीत, चौथे दिन खत्म हुआ अनशन।
3 weeks ago

खबर का असर: आंदोलन की हुई जीत, चौथे दिन खत्म हुआ अनशन।

देखिए वीडियो भी  

दरभंगा: गलत तरीके से जमीन अधिग्रहण का आरोप लगाकर पंचायत सरकार भवन के निर्माण का विरोध कर रहे उघरा के ग्रामीणों का अनशन आंदोलन के चौथे दिन रविवार को अंततः समाप्त हो गया। लगातार तीन दिनों से चल रहे अनशन के बाबजूद किसी प्रशासनिक पदाधिकारी ने जब आंदोलन पर संज्ञान नहीं लिया तो वॉयस ऑफ दरभंगा ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया। खबर चलने के साथ ही प्रशासनिक महकमे में हलचल मची। ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री के आगामी दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा आत्मदाह की चेतावनी को जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया गया और अनशन समाप्त करवाने केलिए पहल की गयी।

Advertisement

जिलाधिकारी के निर्देश पर बहादुरपुर के अंचलाधिकारी निश्छल प्रेम के साथ बीपीआरओ एवं पतोर थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार ने अनशन स्थल पर पहुंचकर वार्ता की और तत्काल निर्माण कार्य रोकने एवं जमीन संबंधी ग्रामीणों के दावों के जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद अंचलाधिकारी द्वारा अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया गया।

Advertisement

इस दौरान पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि नारायणजी झा, पंचायत समिति सदस्य गंगाप्रसाद साहू, शिवशंकर झा, दीपक मिश्र, शम्भू मिश्र, राजू झा एवं अमर झा आदि भी मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।

दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…