Home Featured अशोक पेपर मिल की जमीन पर ड्रोन विनिर्माण संयंत्र की स्थापना को लेकर टीम ने किया निरीक्षण।
4 days ago

अशोक पेपर मिल की जमीन पर ड्रोन विनिर्माण संयंत्र की स्थापना को लेकर टीम ने किया निरीक्षण।

दरभंगा: हायाघाट में बंद पड़े अशोक पेपर मिल की 330 एकड़ खाली जमीन पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार एवं सीआरटी विंग्स के सहयोग से ड्रोन विनिर्माण संयंत्र की स्थापना कराने के लिए आईआईटी चेन्नई के वाइस प्रेसिडेंट विपुल भल्ला ने अशोक पेपर मिल का स्थल निरीक्षण किया।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस विनिर्माण संयंत्र की स्थापना एमएसएमई (सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम) मंत्रालय के तहत होगी। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले ड्रोन का उत्पादन करेगी। उन्होंने कहा की एमएसएमई मंत्रालय इस सुविधा के विकास के लिए आवश्यक पूंजीगत वित्तपोषण सहायता प्रदान करेगा।

Advertisement

इस वित्तपोषण का उपयोग बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी सेटअप और कार्यबल प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा। इस परियोजना से 100000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। इन पदों में कुशल श्रमिक, प्रबंधन कर्मचारी,इंजीनियर और प्रशासनिक कर्मचारी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, परियोजना आपूर्ति श्रृंखला और सेवा क्षेत्रों में नई नौकरियों के सृजन को प्रोत्साहित करेगी।

Advertisement

मौके पर शुलपानी सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष जय गोपाल चौधरी, अनिल मंडल, राजीव सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष हेमचंद्र सिंह, अनिल पासवान, शुभकान्त झा, संतोष महथा, पारसनाथ चौधरी, नविन चौधरी, कृष्णनंद चौधरी, अमित यादव, गौतम राय, प्रशांत झा, पूरन सहनी, दीपक सहनी, रघुनाथ सहनी, रामनाथ ठाकुर,चन्दन सहनी थे।

Advertisement
Share

Check Also

पोल शिफ्टिंग कार्य को लेकर शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

दरभंगा: बिजली विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि गुरुवार को 33/11 केव…