Home Featured राज्यव्यापी अभियान के तहत सीपीआई व सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।
2 weeks ago

राज्यव्यापी अभियान के तहत सीपीआई व सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।

दरभंगा: राज्यव्यापी अभियान के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पोलो मैदान से निकलकर डॉ. लोहिया चौक, ब्रजकिशोर पथ, लहेरियासराय टॉवर होते हुए आयुक्त कार्यालय के सामने पहुंचे।

Advertisement

यहां सीपीआई के जिला सचिव नारायणजी झा और सीपीएम के जिला सचिव अविनाश ठाकुर मंटू की संयुक्त अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सीपीआई के राज्य सचिव व पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा कि बिहार अनेक तरह के संकटों के दलदल में फंसता जा रहा है। आम जनता केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की पूंजीपति प्ररस्त नीतियों के दुष्प्रभाव से उब चुकी है। आम आदमी खासकर गरीब, दलित, आदिवासी सरकार की शोषणकारी नीतियों से परेशान हो गया है और ऐसी सरकार से मुक्ति चाहता है। उन्होंने कहा कि आम जनता की बदहाली और उससे मुक्ति के लिए जनता के छटपटाहट को देखते हुए इस जन विरोधी सरकार को बदलने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने संयुक्त रूप से राजव्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है।

Advertisement

वहीं सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि हर वर्ष बाढ़ की त्रासदी से 20-25 जिले त्रस्त रहते हैं। अरबों की फसल और अरबों की अन्य संपत्ति बर्बाद हो जाती है, लेकिन बाढ़ का स्थायी निदान नहीं। कृषि पैदावारों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। बड़े व्यापारियों की लूट के शिकार है, किसान कृषि घाटे में है। खेती में होने वाला खर्च बढ़ता जा रहा है।

Advertisement

विकास का मतलब रोजगार, लेकिन बिहार में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। रोजगार के अवसर के अभाव में लाखों युवक बिहार से बाहर हर साल पलायन करते हैं। कृषि आधारित उद्योग चीनी उद्योग, जूट उद्योग, कपड़ा उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग आदि से किसानों को भी लाभ होता और बेरोजगारों को भी काम मिलता। मौके पर आमसभा को सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती, सीपीआई के सहायक जिला मंत्री राजीव कुमार चौधरी, रामनरेश राय, जिला कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, जिला सचिव मंडल सदस्य महेश दूबे, दिलीप भगत, राम सागर पासवान, रामानुज यादव, अहमद अली तमन्ने, शरद कुमार सिंह, आनंद मोहन, राजू मिश्रा, शशि रंजन प्रताप सिंह, अधिवक्ता दिलीप मिश्र, मणिकांत झा, मोहम्मद कलाम, शिव कुमार सिंह, गणेश महतो, सुनिल शर्मा, अनिल महाराज, सुधीर कांत मिश्रा, गोपाल ठाकुर, सुशीला देवी, शीला देवी, तब्सुम खातून, दिनेश झा आदि ने संबोधित किया।

Share

Check Also

जीविका दीदियों ने डीएमसीएच में मंत्री को घेरा।

दरभंगा: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्…