होली खेलने घर आए शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: कोचिंग संचालक सह सरकारी स्कूल के शिक्षक संतोष दास पर स्नातक तृतीय की छात्रा ने रेप की कोशिश का आरोप लगाया है।
लड़की का आरोप है कि होली के दिन यानी 14 मार्च को टीचर उसके घर होली खेलने के लिए आया। उस वक्त उसकी मां और वो घर पर थे। टीचर ने पहले उसे रंग-गुलाल लगाया। जैसे ही मां किचन में नाश्ता लेने गई, वो जबरन बाथरूम में ले गया और जबरदस्ती करने लगा।

हमने इस मामले में छात्रा, उसके परिवार और आरोपी टीचर से भी बात की। शिक्षक का कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है। लड़की के आरोप बिल्कुल गलत हैं। वहीं परिवार का आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत में मदद नहीं की। इस मामले में 18 मार्च को छात्रा की शिकायत पर महिला थाने में FIR दर्ज की गई है।

छात्रा ने बताया- ‘मैं पिड़री स्थित JMS कोचिंग में 2018 मे नामांकन कराई थी। वहां मैं मैट्रिक की तैयारी कर रही थी। कोचिंग के दौरान भी शिक्षक संतोष दास मेरे साथ अश्लील हरकत करते थे। फरवरी 2020 में भी कोचिंग के बाद शिक्षक ने मेरे साथ रेप का प्रयास किया था। डर और शर्म के कारण मैंने किसी को नहीं बताया था।’

आरोपी टीचर संतोष दास ने बताया-पहले वे गांव में ही कोचिंग चलाता था। अब मेरी सरकारी नौकरी लग चुकी है। बहेरी प्रखंड के एक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हूंं। मैंने एक बार छात्रा की पिटाई की थी। इसके बाद उसने कोचिंग आना बंद कर दिया।’

‘कुछ दिन पहले मेरे पिता के खाद बीज दुकान पर छापा पड़ा था। बिना लाइसेंस का दुकान चलाने के कारण कार्रवाई की गई थी। इसे मैनेज करने के लिए मोनू नामक शख्स ने 50 हजार रुपए में डील की। लेकिन मेरे भाई ने अपने स्तर से मामला सुलझा लिया।’
‘इसके बाद मोनू को पैसे नहीं दिए। इसके कारण मोनू ने साजिश रच कर मुझे फंसाया है। 14 मार्च को दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक मैं अपने घर के दरवाजे पर होली खेल रहा था।’

महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया- ‘पीड़िता की ओर आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। आरोप सही है या गलत यह जांच का विषय है। फिलहाल, शिक्षक की गिरफ्तारी किए जाने जैसा कोई धारा नहीं लगाया गया है। जांच में मामला सही पाया गया तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
जीविका दीदियों ने डीएमसीएच में मंत्री को घेरा।
दरभंगा: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्…