वाणेश्वरी मंदिर में हुए चोरी को लेकर एमएसयू ने शुरू किया आमरण अनशन।
दरभंगा: सिद्धपीठ वाणेश्वरी भगवती मंदिर में गत 20/21 फरवरी की रात हुई चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं होने से आक्रोशित एमएसयू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार से मंदिर प्रांगण में एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदित्य मंडल एवं रमेश बाबा ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

एमएसयू कार्यकर्ताओं ने एक माह बीत जाने के बाद भी उद्भेदन नहीं होने के पीछे पुलिस प्रशासन की उदासीनता का आरोप लगाया है। अनशन में बैठे कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक यह अनशन जारी रहेगा।

दूसरी ओर मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एकजुट होकर इस संघर्ष का समर्थन कर रहे हैं। इस मौके पर मंदिर के पुजारी प्रवीण पाठक, मुकेश पाठक सहित मिथिला स्टुडेंट यूनियन के अजय कुमार साहु, राकेश मिश्रा, परमानंद यादव, संजीव झा, निखिलेश झा, मुकेश यादव, प्रकाश राय, बैजू माली, देवचंद्र झा, गिरधारी झा, कपिलेश मुखिया, दशरथ मुखिया, महेंद्र मंडल, उदयकांत मिश्र सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। ज्ञात हो कि इसको लेकर विधायक ललित कुमार यादव ने बिहार विधानसभा में सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है।

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…