एलएनएमयू में एमबीए के नए सत्र में नामांकन के लिए मिली मंजूरी।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग में संचालित एमबीए के आगामी सत्र में नामांकन प्रक्रिया आरंभ करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित परामर्शदातृ समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में गत शैक्षणिक सत्र 2023-25 के चयनित छात्रों के नामांकन को भी घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान कर दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए विभागाध्यक्ष आगे की प्रक्रिया आरंभ कर दें। इसका विशेष ध्यान रखा जाय कि नामांकन समय से और पूरी पारदर्शिता से हो।
बैठक में गत बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन को भी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की। बैठक में विभाग के वरीय शिक्षक और दूरस्थ शिक्षा निदेशक प्रो. हरे कृष्ण सिंह, वित्तीय सलाहकार डॉ. दिलीप कुमार, कलानुशासक प्रो. अजय नाथ झा, सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद और गोपाल चौधरी आदि उपस्थित थे।
इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।
दरभंगा: रविवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में अचा…