Home Featured एलएनएमयू में एमबीए के नए सत्र में नामांकन के लिए मिली मंजूरी।
March 23, 2024

एलएनएमयू में एमबीए के नए सत्र में नामांकन के लिए मिली मंजूरी।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग में संचालित एमबीए के आगामी सत्र में नामांकन प्रक्रिया आरंभ करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित परामर्शदातृ समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

Advertisement

बैठक में गत शैक्षणिक सत्र 2023-25 के चयनित छात्रों के नामांकन को भी घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान कर दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए विभागाध्यक्ष आगे की प्रक्रिया आरंभ कर दें। इसका विशेष ध्यान रखा जाय कि नामांकन समय से और पूरी पारदर्शिता से हो।

Advertisement

बैठक में गत बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन को भी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की। बैठक में विभाग के वरीय शिक्षक और दूरस्थ शिक्षा निदेशक प्रो. हरे कृष्ण सिंह, वित्तीय सलाहकार डॉ. दिलीप कुमार, कलानुशासक प्रो. अजय नाथ झा, सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद और गोपाल चौधरी आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

भाजयुमो जिलाध्यक्ष के पिता को श्रद्धांजलि देने दरभंगा पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल। 

दरभंगा: भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बालेंदु झा बालाजी के पिता के मरणोपरांत श्रद्धांजलि…