शहर में शुरू हुई जाम से निजात की कवायद, अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर।
दरभंगा: शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने केलिए एक ओर जहां शहर में सवारी बसों का परिचालन गुरुवार से पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़कों पर अवैध कब्जा जमाने वालों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर भी चलाना शुरू कर दिया गया है।
इसी कड़ी में गुरुवार की दोपहर नगर निगम के आधा दर्जन कर्मियों ने जेसीबी लेकर ट्रैफिक थानाध्यक्ष कुमार गौरव के नेतृत्व में दोनार चौक से अवैध कब्जा को मुक्त कराया। पर कुछ जगहों पर जेसीबी को नहीं घुमा पाने से पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करने में परेशानी हुई। इस पर लोग मनमाने ढंग से अवैध कब्जा नहीं हटाने का आरोप भी लगाते दिखे।
वहीं, दोनार चौक रेलवे गुमती के पार पूरब दाल मिल के निकट से बस संचालन शुरू करने के बीच इस इलाके में भी अतिक्रमण मुक्त अभियान शुरू किया । इस पहल को हालांकि अधिकांश लोग खुश हैं मगर कई गरीब के दुकान हटने से कुछ लोग मायूस नजर आए। हालांकि यह अवैध कब्जा सड़क पर या फिर सरकारी जमीन से ही हटाया गया है।
ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार ने बताया कि शहर में सवारी बस के परिचालन को बंद कर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान भी शुरू कर दिया गया है। बस स्टैंड के लिए वरीय पदाधिकारियों को निरीक्षण कर रिपोर्ट भेज दी गई है। वहीं, डीटीओ श्रीप्रकाश ने कहा कि दोनार चौक के पूरब दाल मिल और बीएमपी के निकट भू-खंड देखा गया है
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…