Home Featured दरभंगा के डीआईजी सहित बिहार में 14 में आईपीएस अधिकारियों का तबादला।
5 days ago

दरभंगा के डीआईजी सहित बिहार में 14 में आईपीएस अधिकारियों का तबादला।

दरभंगा: गृह विभाग ने 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। दरभंगा और पूर्णिया के आईजी बदल गए हैं, जबकि मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और सारण में नए डीआईजी को कमान दी गई है। गृह विभाग ने बुधवार की रात इसकी अधिसूचना जारी कर दी।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे शालीन को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बी-सैप) का आईजी बनाया गया है। उनके पास विशेष कार्य बल (एसटीएफ) आईजी का अतिरिक्त प्रभार भी होगा। आईजी सुरक्षा रहे विनय कुमार को आईजी मुख्यालय की जिम्मेदारी मिली है।

Advertisement

इसके अलावा, वह आईजी सुरक्षा के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। अभी तक आईजी मुख्यालय रहे राकेश राठी का तबादला आईजी प्रशिक्षण के पद पर किया गया है। मुजफ्फरपुर के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे को पूर्णिया का नया आईजी बनाया गया है। वहीं, आईजी प्रशिक्षण रहे राजेश कुमार को मिथिला क्षेत्र, दरभंगा का नया आईजी बनाया गया है।

पूर्णिया के डीआईजी रहे विकास कुमार को बेगूसराय जबकि दरभंगा डीआईजी रहे बाबूराम को तिरहुत क्षेत्र, मुजफ्फरपुर के डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है। डीआइजी (प्रशासन) रहे नीलेश कुमार को सारण क्षेत्र, छपरा डीआईजी का पद दिया गया है।

Advertisement

पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे दयाशंकर को डायल-112 (ईआरएसएस), जबकि पंकज कुमार राज को नागरिक सुरक्षा के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (एससीआरबी) के डीआईजी दीपक बरणवाल को विशेष शाखा में डीआईजी (सुरक्षा) बनाया गया है।

Advertisement

अभी तक डीआईजी सुरक्षा रहे अभय कुमार लाल को एससीआरबी का डीआईजी बनाया गया है। बेगूसराय के डीआईजी रहे राशिद जमां को डीआईजी प्रशासन, जबकि नागरिक सुरक्षा के एसपी विजय प्रसाद को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) बनाया गया है।

Share

Check Also

विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।

दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक गतिविधियों केलिए …