ग्राहक जागरूकता अभियान पखवाड़ा का हुआ समापन।
दरभंगा: ग्राहकों को अपने कानूनी अधिकारों से अवगत कराने का कार्य अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से सोमवार को हनुमाननगर प्रखंड मुख्यालय पर किया गया। इसी के साथ ग्राहक जागरूकता अभियान पखवाड़ा का समापन जागृति अभियान के तहत हो गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी हनुमाननगर मनीष कुमार, मुखिया टिंकू साह, पूर्व मुखिया दिलीप मंडल, बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। मौके पर भारत माता और स्वामी विवेकानंद के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर विधिवत कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उद्घाटन संबोधन में बीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि हमें अपने अधिकारों को जानकर सशक्त बनना होगा, तभी हम अपने को ठगी से बचा सकते हैं। विधि द्वारा प्रदत्त अधिकार हमें ताकत देता है। मुखिया श्री साह ने कहा कि ग्राहक पंचायत का जागो ग्राहक कार्यक्रम को पंचायत स्तर तक ले जाने की आवश्यकता है।
पूर्व मुखिया दिलीप मंडल ने कहा कि हमें अपने अधिकार को जानना चाहिए। यह हमारा हक है, ताकि सेवा प्रदाता हमें ठग ना सके। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला सचिव अजीत कुमार ने कहा कि 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चले ” ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा” का समापन हनुमाननगर प्रखंड मुख्यालय पर करते हुए हमें अपार खुशी हो रही है और हम ग्राहकों को जागरूक करने के लिए जिला मुख्यालय से यहां पहुंचे हैं। जागरूकता ही आम लोगों का हथियार है, जिसके बल पर सभी ग्राहक ठगी के शिकार होने से बचेंगे। संगठन की रूपरेखा की चर्चा करते हुए जिला संगठन मंत्री जितेंद्र साह भानू ने कहा कि आज साइबर अपराधियों की गिरफ्त में पूरा समाज आ गया है। जिससे हमें सतर्क रहने की जरूरत है और 1930 पर इसकी तुरंत शिकायत कर हम अपने को ठगी के बाद भी सुरक्षित कर सकते हैं। विष्णु ठाकुर ने कहा कि रसोई गैस प्राप्ति के बाद से हमारा अधिकार आरंभ होता है। बैंकों में हमारा अधिकार, साथ ही साथ पेट्रोल पंप और अस्पतालों में भी हमें अपने अधिकारों के प्रति सजक रहना होगा। कार्यक्रम की रूपरेखा पर सदस्य हीराकांत झा, चंद्र मोहन सिंह, राजकुमार सहनी ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में सोनेलाल मंडल, लालटून झा, आदर्श राज, सुमन पासवान, संजय श्रीवास्तव, दिलीप सहनी, शशिकांत साह आदि उपस्थित थे।
भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…