Home Featured आपसी विवाद में दिव्यांग नाबालिग की पोल से बांधकर पिटाई, कपड़े भी फाड़े।
3 days ago

आपसी विवाद में दिव्यांग नाबालिग की पोल से बांधकर पिटाई, कपड़े भी फाड़े।

दरभंगा: जिले में एक दिव्यांग नाबालिग की जमकर पिटाई की गई है। बदमाशों ने पीट-पीटकर उसके कपड़े फाड़ दिए। फिर पोल में बांधकर उसे पीटा। घटना कमतौल थाना क्षेत्र की मजगामा पंचायत के मुहम्मदपुर वार्ड 5 की है। घटना 24 दिसंबर की है। इसका सोमवार को वीडियो सामने आया है।

Advertisement

पीड़ित दिव्यांग ने बताया कि उसके गांव के ही कुछ दोस्तों ने मारपीट करने वाले चार युवाओं से किसी बात को लेकर लड़ाई की थी। उसका दोस्त गांव से बाहर भाग गया। भागे हुए दोस्तों को बुलाने के लिए जब पीड़ित राजी नहीं हुआ तो, चारों आरोपी ने दिव्यांग को पोल में बांध दिया और मारपीट की। अब नाबालिग ने पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।

Advertisement

दिव्यांग ने बताया कि मंगलवार को बिना कारण मुझे पोल से बांधकर पीटा गया। मेरे दोस्त लोगों ने कुछ दिन पहले ही उन सबसे लड़ाई की थी। उसके बाद वो लोग भाग गए। उसी चक्कर में गणेश कुमार और सोमनाथ शाह मुझे बाइक से उठाकर पुल पर ले गया। वहां अजय कुमार और सुरज शाह आया और मारने लगा। बोला कि तुम अपने दोस्त लोगों को बुलाओ। उसको हम मारेंगे। घटना कुछ दिनों पहले का ही था जब वे लोग आपस में लड़ाई करने के बाद कहीं भाग गया।

Advertisement

पीड़ित ने बताया कि मैं भी सोमवार को अपनी बहन के ससुराल गया था। मंगलवार को जैसे ही बहन के यहां से घर आए, तो हमें उठा के ले गया। हमने अपने दोस्त का फोन नंबर उनको दिया और कहा कि आप लोग अपना आपस में बात कीजिये। मुझे इससे कोई मतलब नहीं है, लेकिन वे लोग मारपीट करने लगा। मैं प्रशासन से गुहार लगता हूं कि उन लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।

Advertisement
Share

Check Also

सरकार भवन निर्माण में लगे मजदूरों से मारपीट एवं लूटपाट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के सझुआर गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन के मजदूरों के साथ मार…