सेवानिवृत्त एएसआई शादिक हुसैन को दी गई विदाई।
दरभंगा: पतोर थाना पर सब इंस्पेक्टर शादिक हुसैन के सेवानिवृत होने पर थाना परिसर में सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित गया। इस अवसर पर उन्हें पाग, चादर एवं फूल माला आदि से सम्मानित किया गया। मौके पर पुलिस निरीक्षक सह पतोर थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार ने कहा कि शादिक हुसैन अपने सेवाकाल में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया। ये कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी रहे हैं। इनका सेवाकाल अनुकरणीय है।
वहीं, शादिल खान ने कहा कि सेवाकाल में विभागीय सहकर्मियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों का बहुत प्यार मिला। मौके पर अपर थानाध्यक्ष कुमारी, एएसआई अनिल सिंह, मनोज कुमार, धर्मानंद कुमार, बीरबल कुमार, यशोधधर यादव, विजय कुमार , प्रदीप पासवान एवं अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।
बस की ठोकर से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: बहादुरपुर थाने के दिलावरपुर दाल मिल के पास दोनार सोनकी सड़क पर शुक्रवार की सुबह कर…