Home Featured बंद घर का खिड़की तोड़कर पचास हजार कैश सहित दस लाख के गहनों की चोरी।
3 weeks ago

बंद घर का खिड़की तोड़कर पचास हजार कैश सहित दस लाख के गहनों की चोरी।

दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आसी पंचायत स्थित महुआर गांव में शैलेंद्र कुमार झा उर्फ मुनचुन के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। घटना का पता सोमवार को तब चला जब गृह स्वामी पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद अपने घर पर पहुंचे। पीड़ित झलकी देवी ने बताया कि 2 दिन पहले ही वह अपने ससुराल बिरौल थाना क्षेत्र के सहसराम गांव गई थी। घर पिछले 2 दिनों से बंद पड़ा था।

Advertisement

पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर घर में चोरी किए जाने की सूचना दी। यहां आने पर देखा कि घर का दरवाजा और खिड़की टूटा हुआ है। गोदरेज और अलमारी से कीमती सामान समेत 10 लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी की चोरी हुई है। चोरों ने 50 हजार कैश पर भी हाथ साफ कर दिया है। स्थानीय लोग कयास लगा रहे हैं कि अज्ञात चोर घर के पीछे की दीवार को कूदकर अंदर पहुंचे होंगे। इसके बाद मुख्य दरवाजा को तोड़ते हुए गोदरेज और अलमारी में रखा सामान साथ ले गए।

Advertisement

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद घनश्यामपुर थाना की पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Advertisement
Share

Check Also

भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।

दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…