Home Featured कुशेश्वरस्थान पूर्वी में शत्रुघ्न पासवान मुख्य पार्षद एवं सुजीत पासवान उप मुख्य पार्षद निर्वाचित।
December 20, 2022

कुशेश्वरस्थान पूर्वी में शत्रुघ्न पासवान मुख्य पार्षद एवं सुजीत पासवान उप मुख्य पार्षद निर्वाचित।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान पूर्वी नगर पंचायत के चुनाव में शत्रुघ्न पासवान उर्फ जरूण पासवान मुख्य पार्षद एवं सुजीत पासवान उपमुख्य पार्षद के लिए निर्वाचित हुए। शत्रुघ्न पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लाल मोहर सदा को 1128 मतों से पराजित किया।

शत्रुघ्न पासवान को 2609 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी लाल मोहर सदा को 1481 मत मिले। उपमुख्य पार्षद पद पर सुजीत पासवान अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुड्डु चौपाल को 395 मतों से हराया। सुजीत को 1848 मत व उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुड्डु चौपाल को 1453 वोट मिले। इधर, वार्ड पार्षदों के पद पर वार्ड नंबर एक से सुजीत कुमार, दो से अशोक कुमार यादव, तीन से तारणी पासवान, चार से पूजा कुमारी, पांच से अर्जुन राम, छह से उमर ख्याम, सात से ललिता देवी व आठ से नीला देवी जीतीं।

Advertisement

इसी तरह वार्ड नौ से लखिया देवी,10 से पविया देवी, 11 से गौतम प्रसाद सिंह,12 से सुशीला देवी तथा 13 नंबर वार्ड में रौशन कुमार राय ने जीत दर्ज की है। सभी विजेता जैसे-जैसे कुशेश्वरस्थान पहुंचे तो उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मनायी गयी। मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद सहित सभी वार्ड पार्षदों के समर्थकों ने अलग-अलग विजय जुलूस निकालकर स्थानीय बाजार सहित रामपुर रौता गांव के चारों ओर घुमकर लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Share

Check Also

पोल शिफ्टिंग कार्य को लेकर शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

दरभंगा: बिजली विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि गुरुवार को 33/11 केव…