Home Featured खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से दो फ्लाइटें रद्द।
January 21, 2024

खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से दो फ्लाइटें रद्द।

दरभंगा: खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर रविवार को भी हवाई सेवा बाधित रही। एक फ्लाइट जहां पांच घंटे की देरी से दरभंगा पहुंची, वहीं दो फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। इससे यात्रियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Advertisement

दिन के 11.40 बजे नयी दिल्ली से दरभंगा आने वाली फ्लाइट एसजी 752 लगभग पांच घंटे की देरी से शाम 04.32 बजे पहुंची। यह फ्लाइट दरभंगा से शाम पांच बजकर दो मिनट पर नयी दिल्ली के लिए रवाना हुई। वहीं, खराब मौसम के कारण 03.10 बजे मुंबई से आने वाली फ्लाइट एसजी 115 तथा 03.55 बजे नयी दिल्ली से आने वाली फ्लाइट एसजी 8495 को रद्द कर दिया गया। फलस्वरूप इन फ्लाइटों से यात्रा करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को बैरंग घर लौटना पड़ा।

Share

Check Also

बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।

दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …