Home Featured डीडीसी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला समन्वय समिति की बैठक।
January 22, 2024

डीडीसी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला समन्वय समिति की बैठक।

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ.रश्मि वर्मा ने बताया कि विद्यालयों में आँगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में चिन्हित जमीन का एनओसी अभी तक सभी जगह से प्राप्त नहीं हुआ है। चिह्नित जमीन के लिए सीडीपीओ, अंचलाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से सूची दिया जाना है, आतिशीघ्र सूची भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरा के लिए जमीन प्राप्त नहीं हुए हैं, अंचलाधिकारी मनीगाछी ने बताया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनीगाछी में पर्याप्त भूमि उपलब्ध है, वहाँ अस्पताल बनवाया जा सकता है।

दरभंगा हवाई अड्डा की जमीन से बिजली के तार हटवाने के संबंध में कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग ने कहा कि बिजली के तार हटवाने हेतु टेंडर किया जा चुका है एक सप्ताह के अंदर बिजली के पोल एवं तार हटा लिए जाएंगे।

Advertisement

ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत बनाए जा रहे डब्ल्यूपीयू (अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई) को लेकर हुई समीक्षा में यह बात उभर कर आई कि कई अंचलाधिकारियों ने कहीं कहीं अनुपयुक्त भूमि उपलब्ध कराई है, जिसके कारण कई डब्ल्यूपीयू का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।

ऐसे कर्मचारीयों एवं अंचलाधिकारी को 48 घंटे के अंदर उपयुक्त जमीन को चिन्हित कर उसका सीमांकन कराते हुए जमीन उपलब्ध कराने के कठोर निर्देश दिए गए।

बैठक में बताया गया कि कई रैयत अपने जमीन के सामने पड़ने वाली सरकारी जमीन पर भी डब्ल्यूपीयू बनवाने में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। बीडीओ, सीओ व पी0ओ0 को स्थल पर जाकर इसका समाधान करने के निदेश दिए गए।

बैठक में बताया गया कि एसजीएसवाई के अंतर्गत निर्मित 246 भवन जीविका द्वारा चिन्हित कर लिए गए हैं।

डीपीएम जीविका ने बताया कि संबंधित भवनों की सूची शीघ्र ही सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी जाएगी।

बैठक में बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पूर्व में कई पंचायत सचिवों के माध्यम से वितरित पेंशन राशि के लेखा समायोजन अभी भी शेष है।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण राशि का लंबित लेखा एवं विपत्र को समायोजित करने के निर्देश दिए गए। उन्हें निर्देशित किया गया कि यदि किसी पंचायत सचिव का स्थानांतरण हो गया है तो स्थानांतरित स्थल से उन्हें बुलाकर विपत्र/लेखा का समायोजन करवाया जाए।

Advertisement

बैठक में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दरभंगा के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि चट्टी चौक के समीप अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के कारण नाला निर्माण कार्य बाधित है। अंचलाधिकारी बहादुरपुर को यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर, प्रभारी पदाधिकारी डीआरडीए राहुल कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस डॉ.रश्मि वर्मा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी, डीपीएम जीविका डॉ.ऋचा गार्गी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Share

Check Also

डीएम-एसएसपी ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: अक्सर जेल से अपराधियों द्वारा फोन कॉल करके अपना धंधा चलाने आदि क…