Home Featured राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों की हुई बैठक।
January 22, 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों की हुई बैठक।

दरभंगा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने आगामी 09 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

Advertisement

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शमनीय वादों के चयन की गति को बढ़ायी जाए ताकि समय से पक्षकारों तक नोटिस पहुंच सके, जिससे पक्षकारों को न्यायालय से इतर आपस में सुलह समझौता करने का समय मिल सके।

Advertisement

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत शमनीय वादों का निष्पादन कराने का बेहतर प्लेटफार्म है, इसमें ऑन द स्पॉट मुकदमों का निष्पादन से पक्षकारों को समय एवं धन की बचत होती है। साथ ही उनके बीच भाईचारगी बनी रहती है, न्यायालयों में ऐसे कई मामले होंगे जिन्हें चिन्हित कर लोक अदालत में भेजना होगा, ताकि न्यायालय से भी मुकदमा कम हो।

Advertisement

बैठक में प्रधान न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा, एडीजे सुमन कुमार दिवाकर, रविशंकर कुमार, प्रोतिमा परिहार,शैलेंद्र कुमार, संजय प्रिया, श्रीराम झा एवं उपेंद्र कुमार, सीजेएम आदी देव, एसीजेएम माधवेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, नागेश प्रताप सिंह, समिता राज, करुणानिधि प्रसाद आर्या सहित सभी न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।

दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …