सभी शक्ति केंद्रों पर लगायी जाएगी युवा चौपाल : बालेन्दु झा।
दरभंगा: भारतीय जनता युवा मोर्चा दरभंगा जिला की ओर से जिला अध्यक्ष बालेन्दु झा की अध्यक्षता में बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र की डरहार पंचायत में शनिवार को जिला उपाध्यक्ष मुचकुंद झा के आवास पर जिला बैठक आयोजित की गई।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि आगामी सांगठनिक कार्यों की कार्ययोजना बनाने के लिए बैठक की गई। इसमें मुख्य रूप से दरभंगा के सभी शक्ति केन्द्रों पर युवा चौपाल लगाकर मोदी सरकार के जन उपयोगी कार्यों को पहुंचाने का जिम्मेदारी युवा मोर्चा को मिली है। श्री झा ने बताया कि दरभंगा के सभी शक्ति केंद्रों पर संयोजक और सह संयोजक बनाकर सभी जगह पर युवा चौपाल लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में गांव चलो अभियान दीवाल लेखन और बस्ती संवाद कार्यक्रम की भी जिम्मेदारी युवा साथियों को दी गई है। युवा चौपाल कार्यक्रम के जिला संयोजक मुचकुंद झा ने बताया कि दरभंगा में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शक्ति केंद्र स्तर पर युवा चौपाल लगाने के लिए तैयार हैं।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…