एनडीए के उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर के पक्ष में संजय झा ने किया जनसंपर्क।
दरभंगा: घनश्यामपुर प्रखंड में राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा का मंगलवार को एक दिवसीय दौरा हुआ। वहीं, एनडीए कार्यकर्त्ता के द्वारा राज्यसभा सांसद संजय झा का लालापट्टी चौक पर एनडीए के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वहीं, पहले संजय झा ने जयदेवपट्टी में जनसंपर्क किए फिर घनश्यामपुर महादेव मंदिर पहुंचे। जहां घनश्यामपुर के युवा वर्ग के लोगों ने मिथिला के परंपरा पाग, चादर, माला पहना कर राज्यसभा सांसद संजय झा का स्वागत किया। जहां उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर के पक्ष मतदान करने का अपील की। वहीं, राज्य सभा सांसद संजय झा ने कसरौर मन्दिर पहुंच कर ज्वालामुखी भगवती का दर्शन कर पूजा पाठ किया।
उसके बाद लोगों से मिल कर बीजेपी के उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर के पक्ष में मतदान करने का अपील किया है। वहीं, कोर्थू गांव में राज्य सभा सांसद संजय झा का कोर्थू गांव में युवा के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वहीं, राज्य सभा सांसद संजय झा ने बताया है कि एनडीए गठबंधन की सरकार के पक्ष में अपना मतदान करके गोपाल जी ठाकुर को दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से भारी से भारी संख्या में जीत दर्ज करना है। इसी मौके पर एनडीए के कार्यकर्ताओं पप्पू सिंह, गोपाल मंडल, कुमार आनंद, दीपक मिश्रा, गोविंद झा, महादेव झा, माधव झा आजाद, ललिता झा के साथ सैकड़ों एनडीए के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।
दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …