प्रसव के लिए नर्सिंग होम पहुंची महिला की मौत पर जमकर हुआ बवाल।
दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के शहर से सटे एक नर्सिंग होम में महिला मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। हालांकि इस हंगामे के बाद बड़े स्तर पर मैनेजमेंट का भी खेल चलने की सूचना सूत्रों द्वारा मिला है। बताया जा रहा है कि दो तीन थानों की पुलिस के पहुंचने के बाद भी कोई मामला दर्ज नहीं हो सका।
दरअसल, बहादुरपुर के रामनगर आईटीआई के निकट एक निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी कराने आई एक महिला की स्थिति ईलाज के दौरान गम्भीर हो गई। उस महिला को बेंता स्थित एक अन्य नर्सिंग होम में बेहतर ईलाज के लिए भेजा गया, लेकिन अधिक रक्तश्राव के कारण ईलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया। ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद मृतक के परिजन शव को लेकर रामनगर स्थित नर्सिंग होम पहुंच गए। परिजनों का आरोप था कि नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने ईलाज में लापरवाही की है और इसी कारण महिला की मौत हुई है।
परिजनों ने बाद में अपने ग्रामीणों को बुला लिया और नर्सिंग होम पर हंगामा करने लगे।
इस बात की सूचना बहादुरपुर थाना पुलिस को दी गई। वहीं थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ नर्सिंग होम पहुंचे। मामले को देखते हुए लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंचे। तब जाकर मामला शांत हुआ। हलांकि मृतिका के परिजनों के द्वारा कोई लिखित शिकायत थाना में नहीं किया गया है।
बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।
दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …