Home Featured एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ हुआ सांसद का स्वागत।
June 18, 2024

एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ हुआ सांसद का स्वागत।

दरभंगा: लागातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दिल्ली से वापस आने पर सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने दरभंगा हवाई अड्डे पर स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिथिला पेंटिंग से सजे पाग अंगवस्त्र तथा मखान माला पहना कर सांसद का स्वागत किया। दरभंगा एयरपोर्ट के भीतरी लॉन से लेकर एयरपोर्ट के मुख्य गेट कार्यकर्ताओं के सैकड़ों चार चक्के एवं दो मोटरसाइकिल से पूरा सड़क पट गया था। सांसद डा ठाकुर ने कहा कि दरभंगा लोकसभा में हर जनकल्याणकारी योजनाओं को गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पूरी की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। प्रेम मिश्रा रिंकू, पिंटू झा, सुजीत मलिक, राजा झा, रविशंकर पासवान, रजनीश झा, रजनीश सुंदरम, रामग्या चौधरी, विकास विवेक चौधरी, संतोष झा, राजा झा, सौरव सुमन आदि मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।

दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …