राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कर जीता जनता का दिल : डॉ. मदन मोहन।
दरभंगा: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी का 54वां जन्मदिन बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह विधानपरिषद् में कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि हजारों किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा करके उन्होंने देश की जनता का दिल जीत लिया है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता अब खत्म होने लगी है। इस आयोजन की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने की। मौके पर पूर्व मेयर अजय कुमार जालान, प्रदेश प्रतिनिधि पं. रामनारायण झा, जिला मीडिया प्रभारी मो. असलम, प्रदेश प्रतिनिधि रेयाज अली खां, मनोज झा, दयानंद पासवान, रतिकांत झा, उदयशंकर मिश्रा, अरूण झा, गणेश चौधरी, परमानंद झा, पूनम झा, दिनेश गंगनानी, शुशील कुमार सिंह, उदितनारायण चौधरी, धनंजय सिंह, शिवनारायण पासवान, कमलाकांत चौधरी, मो. चांद, अंसार हसन, नारायण पासवान, विशाल महतो, मनोरंजन झा, प्रभाकर मिश्र, मिथिलेश यादव, पंकज चौधरी, नवीन झा, नारायण यादव, दिलीप महतो आदि उपस्थित थे।
बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।
दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …