छिपकली गिरी खाना खाने से बच्ची की मौत, एक की हालत गंभीर।
दरभंगा: कुशेश्वर स्थान प्रखंड में छिपकली से मौत का मामला सामने आया है। जहा खाना खा रहे दो लोगो में एक बच्चे की मौत हो गई। वही दूसरे का इलाज चल रहा है। वो अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है।कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड क्षेत्र में भोजन में गिरा छिपकिली। भोजन करने से पोती की हुई मौत, वही दादा का चल रहा है इलाज। प्राप्त जानकरी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के इटहर पंचायत के समौरा गाँव मे सागर राय की 5 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी अपने दादा दसरथ राय के साथ भोजन कर रही थी। इस दौरान सोनम भोजन करने के तुरंत बाद बेहोश होकर गिर गई। जबतक परिजन कुछ समझते तब तक उसकी मौत हो गई।
वही मृतक के 50 वर्षीय दादा दसरथ राय का का तबियत भी बिगड़ने लगा तो इसी दौरान परिजन ने दसरथ राय को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशेश्वरस्थान में इलाज के लिए भरती कराया। जिसका इलाज जारी है। इस सम्बंध में सीएससी प्रभारी डॉ०भगवान दास ने बताया कि मरीज अभी इलाज रत है और खतरे से बाहर है।
बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।
दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …