खाराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई की उड़ाने रद्द।
दरभंगा: एयरपोर्ट से खाराब मौसम के कारण रविवार को 8 विमान से 883 यात्रियों ने यात्रा किया। जबकि दरभंगा से मुंबई जाने वाली एसजी 115 विमान को तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया। जबकि कोलकत्ता जाने वाली विमान 6 ई 7116 निर्धारित समय से 20 मिनट लेट से उड़ान भरी जब कि दिल्ली जाने वाली विमान एसजी 8477 अपनों निर्धारित समय से 57 मिनट लेट से उड़ान भरी। वहीं, हैदराबाद जाने वाली विमान 6 ई 6417 अपने निर्धारित समय से 11 मिनट लेट से उड़ान भरी। वहीं, दिल्ली जाने वाली दूसरी विमान एसजी 8496 लगभग 50 मिनट लेट से उड़ान भरी।
बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।
दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …