Home Featured नदी में डूबने से बच्ची की मौत।
July 7, 2024

नदी में डूबने से बच्ची की मौत।

दरभंगा : कमला नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई है। हादसा शनिवार शाम बहेड़ा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में हुई है। मृतिका बच्ची ग्रामीण लालन पासवान की पुत्री कल्याणी कुमारी (08) बताई जाती हैं। जो दूसरी कक्षा की छात्रा थी। बताया जाता है कि शनिवार को कल्याणी का पूरा परिवार डोभी चौर में धन-रोपणी करने गया था। जबकि कल्याणी गांव स्थित मध्य विद्यालय में पढ़ने गई थी। स्कूल से वापस लौटने के बाद वो पड़ोस के बच्चों संग खेलती हुई नदी किनारे चली गई। मृतिका के पिता लालन पासवान ने बताया कि देर शाम जब पत्नी और अन्य बच्चों के साथ वापस घर लौटे तो कल्याणी घर में नहीं थी। उन्होंने बताया कि खोजबीन के दौरान मालूम हुआ कि बच्चे नदी किनारे खेल रहे थे। इसके बाद ग्रामीणों के साथ नदी के पानी में ढूढ़ने पर शव मिला। सूचना पर पहुंची बहेड़ा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। बताया जाता है कि दो भाईयों में कल्याणी सबसे बड़ी थी।

Advertisement
Share

Check Also

बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीस मिनट तक रोका ट्रेन।

दरभंगा: बीपीएससी की री-एग्जाम की मांग को लेकर चले रहे आंदोलन और बीपीएससी छात्र सोनू कुमार …