जलसंकट झेल रहे ग्रामीणों द्वारा मंत्री के पुतला दहन और अनशन के बाद खुली विभाग की नींद।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: बिहार में सुशासन की सरकार ने अपनी सबसे महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना की सफलता का खूब ढिंढोरा पीटा। पर फिर भी यदि कहीं इस योजना का लाभ लोगों को मिलने में परेशानी हो रही हो, वह भी उनके सरकार के मंत्री के गृह विधानसभा सभा क्षेत्र में, फिर भी महीनों सामाधान न होना, इस योजना की हकीकत को खुद बयां कर देता है।
ऐसा ही कुछ मामला दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के उघरा पंचायत का सामने आया। इस पंचायत के कई वार्डो में नल का जल अभी तक नहीं पहुंचा है। साथ ही जहां पहुंचा है, वहां भी बिजली का ट्रांसफार्मर जले रहने के कारण तीन माह से जलापूर्ति बंद थी और लोग जलसंकट से त्राहिमाम कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक लगातार इसकी शिकायत की। पर किसी ने नहीं सुनी।
इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और स्थानीय विधायक सह मंत्री मदन सहनी का पुतला दहन कर अगले दिन से ग्रामीणों ने आमरण अनशन शुरू किया। वॉयस ऑफ दरभंगा द्वारा लगातार इस खबर की कवरेज जारी रही। खबर को देखकर आंदोलनकारियों पर राजनीतिक दवाब भी आया और आगुआई कर रहे एक युवा नेता को दवाब में मैदान छोड़कर भागना भी पड़ा। वाबजूद इसके स्थानीय युवा नेता भरत महापात्र में दृढ़ निश्चय के साथ अनशन पर अकेले भी डटे रहने का निर्णय लिया। भरत के निश्चय को देखकर कई और ग्रामीण अनशन में शामिल हो गए।
वॉयस ऑफ दरभंगा पर इसकी पूरी कवरेज देखकर आखिरकार विभागीय अधिकारियों की कुम्भकर्णी नींद खुली। अनशन के दूसरे दिन पीएचईडी के एसडीओ राकेश रंजन अनशनकारियों से वार्ता करने पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग से वार्ता कर चौबीस घँटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने और जलापूर्ति चालू करने का आश्वासन अनशनकारियों को दिया। साथ ही बाकी बचे सभी घरों में अगले तीन माह में नल जल का कनेक्शन देने का वादा किया। इसके बाद अनशनकारी माने और अनशन समाप्त हुआ।
वार्ता के दौरान मौजूद समाजसेवी देवकुमार झा ने एसडीओ राकेश रंजन के साथ मिलकर अनशनकारियों को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर आंदोलन खत्म करवया।
अनशन के दौरान स्थानीय ग्रामीण हेमंत झा, अनिल झा, रुनझुन झा, दुर्गानंद झा, गुड्डू झा, कन्हैया झा, जगदीश पासवान, रौशन झा एवं प्रवेश मिश्र आदि भी मौजूद रहे।
खराब मौसम के कारण लगातार दसवें दिन दरभंगा – दिल्ली की विमान रद्द।
दरभंगा: एयरपोर्ट से लगातार 10 वें दिन से दिल्ली जाने वाली तीसरी विमान का परिचालन प्रभावित …