कमीशन घटाए जाने के विरोध में एलआईसी एजेंटों ने किया कार्य बहिष्कार।
दरभंगा: भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा अभिकर्ताओं पहली अक्टूबर से कमीशन घटाए जाने, पॉलिसी धारक का बोनस बढ़ाने, पॉलिसी का बीमा धन कम से कम एक लाख रुपए करने, कलौ बैक क्लाउज को वापस लेने, पॉलिसी पर लोन के ब्याज में कमी करने, पॉलिसी रिवाइवल पर जीएसटी खत्म करने, नई पॉलिसी पर जीएसटी हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर लियाफी के आवाहन पर देश भर में सोमवार से तीन दिवसीय विश्राम दिवस पर रहने के कारण किसी अभिकर्ताओं के द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है।
भारतीय जीवन बीमा निगम के दरभंगा शाखा के सचिव कमर रेहान ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक नया बीमा नहीं किया जाएगा। वर्ष 1956 से कमिशन दर वही है लेकिन प्रबंधन के द्वारा कमीशन बढ़ाने के बदले इस साल की पहली अक्टूबर से घटा दिया गया है। वहीं, कलौ बैक क्लाउज भी लागू किया गया है।
लागू होने से अभिकर्ताओं को मिले कमिशन की वसूली कर लिया जाएगा। जिससे अभिकर्ताओं की भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। वहीं उन्होंने कहा कि पॉलिसी लोन का ज्यादा ब्याज लग रहा है उसे काम करना पॉलिसी रिवाइवल पर जीएसटी को खत्म किया जाना नहीं, पॉलिसी लेने पर जीएसटी को हटाया जाए।
ई रिक्शा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिवार में छाया मातम।
दरभंगा : ई रिक्शा की चपेट में आकर जान गंवाने वाले जाले थाना क्षेत्र के जाले गांव निवासी रा…