Home Featured कमीशन घटाए जाने के विरोध में एलआईसी एजेंटों ने किया कार्य बहिष्कार।
3 weeks ago

कमीशन घटाए जाने के विरोध में एलआईसी एजेंटों ने किया कार्य बहिष्कार।

दरभंगा: भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा अभिकर्ताओं पहली अक्टूबर से कमीशन घटाए जाने, पॉलिसी धारक का बोनस बढ़ाने, पॉलिसी का बीमा धन कम से कम एक लाख रुपए करने, कलौ बैक क्लाउज को वापस लेने, पॉलिसी पर लोन के ब्याज में कमी करने, पॉलिसी रिवाइवल पर जीएसटी खत्म करने, नई पॉलिसी पर जीएसटी हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर लियाफी के आवाहन पर देश भर में सोमवार से तीन दिवसीय विश्राम दिवस पर रहने के कारण किसी अभिकर्ताओं के द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है।

Advertisement

भारतीय जीवन बीमा निगम के दरभंगा शाखा के सचिव कमर रेहान ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक नया बीमा नहीं किया जाएगा। वर्ष 1956 से कमिशन दर वही है लेकिन प्रबंधन के द्वारा कमीशन बढ़ाने के बदले इस साल की पहली अक्टूबर से घटा दिया गया है। वहीं, कलौ बैक क्लाउज भी लागू किया गया है।

Advertisement

लागू होने से अभिकर्ताओं को मिले कमिशन की वसूली कर लिया जाएगा। जिससे अभिकर्ताओं की भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। वहीं उन्होंने कहा कि पॉलिसी लोन का ज्यादा ब्याज लग रहा है उसे काम करना पॉलिसी रिवाइवल पर जीएसटी को खत्म किया जाना नहीं, पॉलिसी लेने पर जीएसटी को हटाया जाए।

Advertisement
Share

Check Also

भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…