Home Featured चौड़ में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका।
2 days ago

चौड़ में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका।

दरभंगा: खेतों के बीच बने जेसीबी के पानी भरे गड्ढ़े में एक युवक का शव देख किसानों में सनसनी फैल गई। चौड़ में शव मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई ।

घटना रविवार सुबह फेकला थाना क्षेत्र के छपरार चौड़ की है। सूचना पर पहुंची फेकला थाने की पुलिस ने नग्न युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। चार-पांच दिनों तक पानी में फूलने की वजह से सड़े शव का चेहरा विकृत हो गया था। स्थानीय लोगों ने शव की पहचान नहीं किया। जिसके बाद 40-45 वर्षीय अज्ञात युवक के शव की पुलिस ने मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार किया और फोटोग्राफी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

Advertisement

 पुलिस सूत्रों की माने तो मृतक के शरीर से कपड़ा पहचान छुपाने के मकसद से उतार लिया गया। शव चौड़ क्षेत्र के समीप से गुजरनेवाली मुख्य सड़क से करीब दो किलोमीटर मिला है। जिससे अनुमान लगाया जाता है कि युवक की हत्या चौड़ में ही की गई। फिर कपड़ा और पहचान से जुड़ी अन्य सामाग्रियों को हटाकर शव को गड्ढ़े में फेंक दिया गया है।

 इधर,पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान सत्यापन के लिए शीतगृह में 72 घंटों के लिए सुरक्षित रखा गया है।

Advertisement
Share

Check Also

हानिकारक पटाखों के बिक्री एवं उपयोग पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध: डीएम।

दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिलेवासियों को हार्…