Home Featured विषाक्त पदार्थ पीने से बुजुर्ग की मौत।
1 day ago

विषाक्त पदार्थ पीने से बुजुर्ग की मौत।

दरभंगा: जहरीला पेय पदार्थ पीने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। मृतक सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अतरबेल तारा टोल निवासी स्व. गुर्जर सहनी के पुत्र छोटे सहनी (66) बताएं जाते हैं। जो किसानी कर जीवनयापन करते थे। बताया जाता है कि रविवार को दिन के तीन बजे छोटे सहनी की तबियत एकाएक बिगड़ गई। मुंह से लार निकलने लगा । जिसके बाद परिजन ने आनन-फानन में उन्हें सिंहवाड़ा पीएचसी से रेफर करने पर डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।

Advertisement
Share

Check Also

हानिकारक पटाखों के बिक्री एवं उपयोग पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध: डीएम।

दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिलेवासियों को हार्…