Home Featured सोयाबीन लदे दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन से भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद।
5 days ago

सोयाबीन लदे दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन से भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद।

दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर सिमरी थाना की पुलिस ने बिठौली चौक के निकट प्रतिबंधित कफ सीरप लेकर जा रहे पिकअप के चालक गिरफ्तार किया है। साथ ही पिकअप पर लदे 720 लीटर कफ सीरप व 20 किलो का 27 बोरी सोयाबीन जब्त किया है। बताया गया है कि पिकअप पर सोयाबीन की बोरी के नीचे कफ सीरप का कार्टन लदा हुआ था। पुलिस को सूचना मिली कि एक समान लदा पिकअप वैन बिठौली ओवर ब्रिज के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

Advertisement

पुलिस पहुंची तो देखा की एक पिकअप का पिछला दोनों चक्का निकला हुआ है। पिकअप का ढाला तिरपाल से ढंका हुआ है एवं आसपास कुछ लोग जमा है। पुलिस द्वारा पिकअप के चालक की खोजबीन की गई तो एक व्यक्ति सामने आया जिसने बताया कि इस पिकअप का चालक मैं हूं। उसकी पहचान वैशाली जिले के तीसीऔतह थाना क्षेत्र के प्राणपुर का नीतीश कुमार के रूप में कई गई है।

Advertisement

पुलिस ने चालक से पिकअप में लदे समान के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि पिकअप में सोयाबीन का बोरा एवं कफ सीरप का कार्टन लदा है। जो कि पटना से अररिया ले जा रहे हैं। तलाशी में सोयाबीन के बोरा के नीचे छीपा कर रखा 48 कार्टन कफ सीरप जब्त किया गया। जिसमें 100 एमएल की 7200 बोतल पैक थी। बरामद समान के संबंध मे वैध कागजात की मांग करने पर चालक कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि मेरे मालिक रवि कुमार ने मुझे बताया कि पटना से एक भाड़ा है, जिसे अररिया लेकर जाना है। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर को मामले की जानकारी दी गई है।

Advertisement
Share

Check Also

हानिकारक पटाखों के बिक्री एवं उपयोग पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध: डीएम।

दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिलेवासियों को हार्…