सोयाबीन लदे दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन से भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर सिमरी थाना की पुलिस ने बिठौली चौक के निकट प्रतिबंधित कफ सीरप लेकर जा रहे पिकअप के चालक गिरफ्तार किया है। साथ ही पिकअप पर लदे 720 लीटर कफ सीरप व 20 किलो का 27 बोरी सोयाबीन जब्त किया है। बताया गया है कि पिकअप पर सोयाबीन की बोरी के नीचे कफ सीरप का कार्टन लदा हुआ था। पुलिस को सूचना मिली कि एक समान लदा पिकअप वैन बिठौली ओवर ब्रिज के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
पुलिस पहुंची तो देखा की एक पिकअप का पिछला दोनों चक्का निकला हुआ है। पिकअप का ढाला तिरपाल से ढंका हुआ है एवं आसपास कुछ लोग जमा है। पुलिस द्वारा पिकअप के चालक की खोजबीन की गई तो एक व्यक्ति सामने आया जिसने बताया कि इस पिकअप का चालक मैं हूं। उसकी पहचान वैशाली जिले के तीसीऔतह थाना क्षेत्र के प्राणपुर का नीतीश कुमार के रूप में कई गई है।
पुलिस ने चालक से पिकअप में लदे समान के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि पिकअप में सोयाबीन का बोरा एवं कफ सीरप का कार्टन लदा है। जो कि पटना से अररिया ले जा रहे हैं। तलाशी में सोयाबीन के बोरा के नीचे छीपा कर रखा 48 कार्टन कफ सीरप जब्त किया गया। जिसमें 100 एमएल की 7200 बोतल पैक थी। बरामद समान के संबंध मे वैध कागजात की मांग करने पर चालक कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि मेरे मालिक रवि कुमार ने मुझे बताया कि पटना से एक भाड़ा है, जिसे अररिया लेकर जाना है। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर को मामले की जानकारी दी गई है।
हानिकारक पटाखों के बिक्री एवं उपयोग पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध: डीएम।
दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिलेवासियों को हार्…