जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों का हुआ निष्पादन।
दरभंगा: जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और शीघ्र निवारण करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।जिलाधिकारी राजीव रौशन ने जनता के दरबार में 55 से अधिक मामलों की सुनवाई किया और और कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कहा कि शिकायतों को निष्पादन में सर्वोच्च प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में 1:00 बजे अपराह्न से आए हुए परिवादियों की शिकायतों का निष्पादन करने हेतु हर संभव प्रयास करते हैं।
55 से अधिक परिवादी अपने आवेदन के साथ उपस्थित हुए जिसमें से कई आवेदनों को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया।दरभंगा सदर प्रखंड के एक परिवादी अजीत लाल देव द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत भू-लगान रसीद निर्गत करने हेतु आवेदन दिया गया था।
जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अंचलाधिकारी सदर द्वारा मामलों का निष्पादन किया गया। जनता दरबार में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला से आए परिवादियों से उनकी समस्यायों को सुना और कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया-समाधान एवं शेष,आवेदन को संबधित पदाधिकारीयों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश भी दिया।
जनता दरबार में समाज कल्याण विभाग,पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण आदि के मामलों का निष्पादन किया। मामलों को शीघ्र निष्पादन के लिए अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास, उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीसीएआर सदर संजीत कुमार,पूजा कुमारी आईटी सहायक एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
हानिकारक पटाखों के बिक्री एवं उपयोग पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध: डीएम।
दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिलेवासियों को हार्…