काली पूजा केलिए बन रहा है भव्य पंडाल, गंगा आरती रहेगा आकर्षण का मुख्य केंद्र।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: शहर के भीआईपी रोड में बलभद्रपुर स्थित पचाढ़ी आश्रम परिसर में आयोजित होने वाले काली पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है। श्री श्री 108 नवयुवक माँ काली पूजा समिति बलभद्रपुर द्वारा 1992 से आयोजित होने वाले काली पूजा में हर वर्ष कुछ न कुछ नया आकर्षण का केंद्र देखने को मिलता है। इसी कड़ी में इस बार गंगा आरती इस पूजा के दौरान आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा।
पूजा समिति के सदस्य केशव झा ने बताया कि इस बार 31 अक्टूबर को निशा पूजा के साथ आयोजन की शुरुआत होगी। 1 और 2 नवम्बर को पूजा आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। 3 नवम्बर को विसर्जन किया जाएगा।
समिति सदस्य रॉकी झा ने बताया कि इस पूजा की खासियत यह है कि काली पूजा के दौरान भगवान परशुराम की प्रतिमा भी स्थापित कर उनकी पूजा की जाती है। साथ ही शहर के सबसे प्राचीन इस पूजा स्थल पर इस वर्ष गंगा आरती का आयोजन किया गया है।
समिति के सदस्यों ने सभी शहरवासियों एवं आसपास के लोगों से पूजा एवं गंगा आरती में उपस्थित होने का आह्वान किया।
काली पूजा केलिए बन रहा है भव्य पंडाल, गंगा आरती रहेगा आकर्षण का मुख्य केंद्र।
दरभंगा: शहर के भीआईपी रोड में बलभद्रपुर स्थित पचाढ़ी आश्रम परिसर में आयोजित होने वाले काली पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है। श्री श्री 108 नवयुवक माँ काली पूजा समिति बलभद्रपुर द्वारा 1992 से आयोजित होने वाले काली पूजा में हर वर्ष कुछ न कुछ नया आकर्षण का केंद्र देखने को मिलता है। इसी कड़ी में इस बार गंगा आरती इस पूजा के दौरान आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा।
पूजा समिति के सदस्य केशव झा ने बताया कि इस बार 31 अक्टूबर को निशा पूजा के साथ आयोजन की शुरुआत होगी। 1 और 2 नवम्बर को पूजा आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। 3 नवम्बर को विसर्जन किया जाएगा।
समिति सदस्य रॉकी झा ने बताया कि इस पूजा की खासियत यह है कि काली पूजा के दौरान भगवान परशुराम की प्रतिमा भी स्थापित कर उनकी पूजा की जाती है। साथ ही शहर के सबसे प्राचीन इस पूजा स्थल पर इस वर्ष गंगा आरती का आयोजन किया गया है।
समिति के सदस्यों ने सभी शहरवासियों एवं आसपास के लोगों से पूजा एवं गंगा आरती में उपस्थित होने का आह्वान किया।
खराब मौसम के कारण लगातार दसवें दिन दरभंगा – दिल्ली की विमान रद्द।
दरभंगा: एयरपोर्ट से लगातार 10 वें दिन से दिल्ली जाने वाली तीसरी विमान का परिचालन प्रभावित …