दिवाली विद माय भारत कार्यक्रम का एमके कॉलेज में हुआ शुभारंभ।
दरभंगा: शनिवार को स्थानीय महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में दिवाली विद माय भारत कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह की अध्यक्षता में हुआ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह ने कहा कि दिवाली विद माय भारत का प्रथम वर्षगांठ उत्सव 2024 मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें आप सभी भाग लें और समाज में जागरूकता लायें।
इस मौके पर महाविद्यालय के बर्सर डॉ. शम्से आलम, पूर्व प्रधानाचार्य सह महाविद्यालय के वरीय शिक्षक सह इंग्लिश विभागाध्यक्ष प्रो. परवेज अख्तर, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी मुकुल किशोर वर्मा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रीता कुमारी ने भी अपना महत्वपूर्ण विचार रखें।
खराब मौसम के कारण लगातार दसवें दिन दरभंगा – दिल्ली की विमान रद्द।
दरभंगा: एयरपोर्ट से लगातार 10 वें दिन से दिल्ली जाने वाली तीसरी विमान का परिचालन प्रभावित …