पूर्व कुलपति प्रो. चेतकर झा की स्मृति में प्रतिवर्ष राजनीति विज्ञान विभाग में होगा व्याख्यान।
दरभंगा: बुधवार को राजनीति विज्ञान विभाग में विभागीय परिषद की बैठक का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. चेतकर झा की स्मृति में प्रतिवर्ष नवंबर माह में एक व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत विभागाध्यक्ष एवं डॉ. पुतुल सिंह के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया, जिसका अनुमोदन विभागीय परिषद द्वारा किया गया। इस बैठक में विभाग के वरीय शिक्षक डॉ. मुकुल बिहारी वर्मा, मिथिला विश्वविद्यालय के उप-परीक्षा नियंत्रक (तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा) सह विभागीय शिक्षक डॉ. मनोज कुमार एवं रघुवीर कुमार रंजन उपस्थित थे।

प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…