ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत।
दरभंगा : ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। हादसा शनिवार शाम को दरभंगा-मधुबनी रेलखंड के सकरी जंक्शन के निकट हुई है। बताया जाता है कि मधुबनी की ओर से पवन एक्सप्रेस आ रही थी। सकरी जंक्शन से करीब 30-40 मीटर पहले एकाएक मृतक युवक उसकी चपेट में आ गया और उसका सर धड़ से अलग हो गया। मृतक भालपट्टी थाना क्षेत्र के अंधरी गांव स्थित वार्ड नंबर 16 निवासी मो.नसीम का पुत्र मो.अफजल (22) बताया जाता है।
जो 12 वीं पास करने के बाद दिल्ली में प्लंबर का काम करता था। हालांकि कि हादसे के बाद मृतक की पहचान मौके पर नहीं हुई। जिसके कारण सूचना पर पहुंची सकरी जीआरपी ने सर और धड़ को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतक के चाचा मो.आलमगीर और भाई मो.लाडले ने बताया कि दिल्ली में बीमार पड़ने के बाद अफजल शुक्रवार को घर आया। उसके बाद शनिवार सुबह घर में मोबाइल छोड़ बाहर निकल गया। फिर उसके शाम तक वापस घर नहीं लौटने पर हमलोग खोजबीन करने लगे।
रविवार सुबह सकरी जंक्शन पर खोज रहे थे तो जीआरपी के जवानों ने बताया कि एक अज्ञात शव को डीएमसीएच भेजा गया है। पोस्टमार्टम परिसर पहुंचे तो शव देखकर पहचान सत्यापित किए है। उन्होंने बताया कि घर से सात किलोमीटर दूर सकरी जंक्शन अफजल कैसे और क्यों गया नहीं जानते हैं। अफजल अविवाहित था और पांच भाइयों एवं एक बहन में संझला था। हादसे की खबर से घर में कोहराम मचा है और स्वजनों में मातम पसर गया है।
हानिकारक पटाखों के बिक्री एवं उपयोग पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध: डीएम।
दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिलेवासियों को हार्…