एमएलएसएम कॉलेज की कबड्डी टीम को प्रधानाचार्य ने किया रवाना।
दरभंगा: शनिवार को स्थानीय महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, दरभंगा में प्रधानाचार्य प्रो. शंभू कुमार यादव ने 26-28 अक्टूबर 2024 को आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता (महिला) की टीम को विश्वविद्यालय स्थित नागेंद्र झा स्टेडियम के लिये रवाना किया।
अपने शुभकामना संदेश में प्रधानाचार्य प्रो. शंभू कुमार यादव ने कहा कि अभी हमारी कबड्डी पुरूष की टीम महंत राम जीवन दास महाविद्यालय, विष्णुपुर, बेगूसराय गयी थी जहां उन्हें सेकंड रनर का खिताब मिला। गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले। आप सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं, जाईये और पूरे खेल भावना के साथ अपना सामूहिक प्रदर्शन दिखाइये। फिर आपको चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह टीम मैनेजर डॉ. सुबोध चंद्र यादव, टीम कोच अजित कुमार पंडित, डॉ. कुमुद कुमारी, डॉ. उदय कुमार साह, प्रशाखा पदाधिकारी (सामान्य) अजय कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी (लेखा) राहुल कुमार झा सहित पूरी टीम उपस्थित थी।
हानिकारक पटाखों के बिक्री एवं उपयोग पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध: डीएम।
दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिलेवासियों को हार्…