Home Featured वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार।
5 days ago

वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार।

दरभंगा: अतरबेल भरवाड़ा पथ के पेठियागाछी चौक पर सिंहवाड़ा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों को एक पिस्तौल, दो मोबाइल व 3700 रुपए के साथ गिरफ्तार किया। बताया गया है कि बुधवार की देर शाम पेठियागाछी के निकट पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच नशे में धुत्त बाइक सवार युवक पुलिस को देख भागने लगे जो एक टेंपो में टक्कर मारते हुए बाइक सहित गिर गए। घटना में दोनों बाइक सवार जख्मी हो गए।

Advertisement

पुलिस ने दोनों बाइक सवार युवकों का उपचार सीएचसी में कराया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान सीतामढ़ी जिले के टाउन थाना क्षेत्र के भासरगोट परसौनी निवासी मनोज झा व राहुल कुमार झा के रूप में की गई है। तलाशी के क्रम में मनोज के पास से सिक्सर पिस्तौल, एंड्रायड मोबाइल व राहुल के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल व नकद 3700 रुपए बरामद किए गए।

Advertisement

दोनों युवकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच में नशे के सेवन की पुष्टि हुई है। दोनों का आपराधिक इतिहास का पता लगाने को लेकर सीतामढ़ी पुलिस से सत्यापन किया जा रहा है। इधर, बरामद पिस्तौल में गोली नहीं मिली है। दोनों युवक हथियार सप्लाई के धंधे से जुड़े हो सकते हैं या फिर भौकाल के लिए साथ में पिस्तौल लेकर घूमते होंगे। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Advertisement
Share

Check Also

हानिकारक पटाखों के बिक्री एवं उपयोग पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध: डीएम।

दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिलेवासियों को हार्…