लोडेड मैगजीन और ग्यारह जिंदा कारतूस के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: शनिवार की रात करीब नौ बजे वाहन चेकिंग के दौरान केवटी थाना की पुलिस ने रतौली खराज गांव स्थित ग्रामीण सड़क पर एक अपाची बाइक बीआर 07 एएम 9723 पर सवार मो. रेहान उर्फ लक्की, मो. शमशेर व मो. इकबाल शेख सभी बरही गांव निवासी युवकों को दो लोडेड मैगजीन, ग्यारह चक्र जिंदा कारतूस, दो एंड्रायड मोबाइल फोन एवं अपाची बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एसडीपीओ सदर 2 कमतौल ज्योति कुमारी ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंेने बताया कि केवटी थाना के सअनि अर्जुन गिरी, पुअनि नवीन चौबे एवं केवटी थाना पुलिस बल वाहन चेकिंग कर रहे थे कि तीन सवार बाइक को देख चेकिंग दल ने रोका और गिरफ्तार कर लिया।
दरभंगा में केवटी थाना क्षेत्र के रतौली खराज स्थित ग्रामीण सड़क पर एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों की पुलिस ने तलाशी ली। उस दौरान युवकों के पास से दो लोडेड मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया।
पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की अपाची मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। यह कार्रवाई 26 अक्टूबर की रात की गई। जिसकी जानकारी एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।
ज्योति कुमारी ने बताया कि पकड़े गए सभी युवक केवटी के ही है। जिसकी पहचान मोहम्मद साबिर का 24 वर्षीय पुत्र रेहान उर्फ लक्की, अब्दुल कादिर का 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शमशेर और फजल बारी का 28 वर्षीय पुत्र इकबाल शेख के रूप में की गई है। सभी के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। उक्त घटना के संदर्भ में केवटी थाना कांड संख्या 367/2024, 27 अक्टूबर को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। केवटी थाना के अनी अर्जुन गिरी, पुअनी नवीन चौबे और अन्य पुलिस कर्मी के द्वारा रतौली खराज स्थित ग्रामीण सड़क पर 26 अक्टूबर की रात लगभग 9:00 बजे तीनों को दबोचा गया है।
एक दशक बाद जिला परिषद को मिला जेई, जिप अध्यक्ष ने सौंपा नियुक्ति पत्र।
दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष सीता देवी ने जिला परिषद के अ…