Home Featured 80 लाख रुपए के गबन मामले में पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार।
1 day ago

80 लाख रुपए के गबन मामले में पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार।

दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र की माधोपुर बस्तवाड़ा पंचायत की भारतीय साख एवं बचत सहयोग समिति की शाखा में वर्ष 2017 में ग्राहकों के साथ हुई धोखाधड़ी मामले में आरोपी चेयरमैन मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थानाक्षेत्र के परसौनी के वसीम अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया गया है कि सहयोग समिति में जमा 80 लाख रुपए फर्जीवाड़ा कर ग्राहकों को भुगतान नहीं किया गया था।

Advertisement

इस मामले में आरोपी चेयरमैन सात साल से फरार था। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि चेयरमैन को रविवार की रात दरभंगा नगर थाना के वाजीदपुर महदौली में किराया के मकान से पकड़ा गया है। केवटी थाना सहित कई थाना में इस तरह के मामले इनके विरुद्ध दर्ज है जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। इस मामले में बस्तवाड़ा शाखा के ग्राहक अनरजीत दास ने 13 नवंबर 2017 को सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Advertisement
Share

Check Also

हानिकारक पटाखों के बिक्री एवं उपयोग पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध: डीएम।

दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर जिलेवासियों को हार्…